जीजिविषा :
अपने सपनो की कूंची से मैं इस जीवन को रंग लूंगी
इच्छा शक्ति की तुलिका से
सपने यथार्थ में बदलूंगी
मैं आत्मबल के पंख लगा कर
ऊंची उड़ान भी भर लूंगी
आत्मशक्ति के आलंबन पर
मैं हर ऊँचाई छू लूंगी
मेरे शब्दों में..
पंचतत्व का मानव तन,
इन्द्रधनुष सा है यह मन,
संबोधित करना चाहो मुझे,
"सुरभि" से परिभाषित यह जीवन
Here is more 4 u in my words.........
I' m an art & literature lover by heart,
A writer by interest,
A HR Scholar by academics,
Vivacious & chirpy by nature,
Polite & grounded by persona,
Smart by actions,
Humble yet bit moody by attitude,
Creative by mind,
Spritual by choice and
Lucky by chance (or may be by God's grace )
No comments:
Post a Comment